बिलासपुर । कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने बंपर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे गए हैं। सीसीएल में टेक्नीशियन और माइनिंग सरदार समेत अन्य पदों के लिए 300 से ज्यादा रिक्तियां हैं। कैंडिडेट्स सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
0.आवेदन की तिथि
19 अप्रैल 2023 तक।
.वैकेंसी डिटेल
सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड ने एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए एक विशेष भर्ती अभियान में विभिन्न पदों पर कुल 330 नियुक्तियां की जाएंगी।
1.इन पदों पर भर्ती
1.टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) के 126 पद।
2.डिप्टी सर्वेयर के 20 पद।
3.माइनिंग सरदार के 77 पद।
4.असिस्टेंट फोरमैन के 107 पद।
0.आवेदन शुल्क
ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए निर्धारित है। एससीटी/एसटी कैंडिडेट्स को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
0.आयु सीमा
1.अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 35 साल। 2.ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 33 साल।
0.चयन प्रक्रिया
प्राप्त आवेदनों के आधार पर योग्य कैंडिडेट्स को रांची जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में सीबीटी में उपस्थित होना होगा। सीबीटी टेस्ट की तारीख 5 मई 2023 है।
0.ऐसे भरें आवेदन
1.सबसे पहले सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2.यहां होम पेज पर करियर सेक्शन में जाएं।
3.अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए विशेष भर्ती अभियान” पर लिंक पर क्लिक करें।
4.डिटेल्स चेक करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
5.भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।