लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज थाना पुलिस ने जबरन देह व्यापार करवाने वाले एक बड़े सेक्स रैकेट का भण्डाफोड़ किया है। हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली युवती ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
युवती का आरोप था कि वह कुछ दिनों पूर्व ही लखनऊ में ब्यूटीशियन का कोर्स करने आई थी और एक ब्यूटी पार्लर से प्रशिक्षण ले रही थी। उससे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है।
पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लालबाग खंडारी बाजार निवासी रोहित गुप्ता, सुधांशू उर्फ वीरु, दीपू द्विवेदी और सिद्दू उर्फ सिद्ध प्रकाश के रूप में किया गया है।