The Duniyadari :बांकीमोंगरा कोरबा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण के भाव से भाजपाइयों ने बांकीमोंगरा मंडल में कार्यशाला आयोजित कर संकल्प लिया कि “समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा का संवेदनशील स्पर्श पहुँचाना ही भाजपा संगठन का असली कार्य है।”
सामुदायिक भवन (पानी टंकी) में आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य प्रवक्ता एवं अतिथि के रूप में पहुंचे पार्षद एवं भाजयुमो जिलामहामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन एवं संबोधित करते हुए कहा कि—
“भारतीय जनता पार्टी सन् 1977 से सेवा के पर्याय के रूप में जानी जाती है। अनुशासन और निष्ठा की ऐसी मिसाल केवल भाजपा में ही संभव है कि देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिवस पूरे भारत में सेवा पखवाड़ा (सेवा कार्य)के रूप में मनाया जा रहा है।”
देवांगन ने आह्वान किया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में हर मंडल और हर जिले में कार्यकर्ताओं को तन-मन से जुटकर समाजहित में काम करना होगा।
पदाधिकारियों की रही विशेष मौजूदगी :
इस अवसर पर मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथियों में भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विकास झा जी, जिलामंत्री श्री सतीश झा जी, जिला खनिज न्यास सदस्य एवं पार्षद श्री मुकुंद सिंह कंवर जी,मंडल अध्यक्ष श्री उदय शर्मा जी,जिलामंत्री श्रीमती कमला बरेठ जी, शाला प्रबंधन समिति सदस्य श्री रामकुमार राठौर जी एवं श्री कपूरचंद पटेल जी,उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार श्रीवास जी उपाध्यक्ष श्रीमती आनंदी जी उपाध्यक्ष श्री सालिकराम दुबे जी उपाध्यक्ष श्री सुंदर बंजारे जी महामंत्री श्री विकेश झा जी,महामंत्री श्रीमती अनीता राजपूत जी मंत्री श्रीमती गौरी केवट जी मंत्री श्री रितेश अग्रवाल जी मंत्री श्रीमती कविता यादव जी मंत्री श्री प्रणय मिश्रा जी कोषाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार अग्रवाल जी,श्री हनुमान पाण्डेय जी,श्री अजीत कैवर्त जी,श्री अश्वनी साहू जी,श्री लक्ष्मी अग्रवाल जी,श्री अरुण यादव जी सहित भाजपा जिला एवं मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गणों की विशेष उपस्थिति रही।