स्कूल में तंत्र-मंत्र का मामला, घटना से स्कूल प्रबंधन और बच्चे दहशत में आ गए

22

The Duniyadari: दुर्ग जिले के बोरसी थाना क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तंत्र-मंत्र करने के बाद कोयल की बलि देने का मामला सामने आया है। इस घटना से स्कूल प्रबंधन और बच्चे दहशत में आ गए।

घटना

गुरुवार सुबह स्कूल खुलते ही प्रिंसिपल ऑफिस के ठीक सामने तंत्र क्रिया के साक्ष्य मिले। परिसर में काला जादू का तांत्रिक चिह्न बनाकर तंत्र मंत्र किया गया था। इसके साथ ही नींबू, मृत पक्षी और सिंदूर भी मिला। प्रिंसिपल रूम के सामने बरामदे में एक रांगोलीनुमा आकृति बनी हुई थी, जिसमें तांत्रिक-जैसे चिन्ह उकेरे गए थे।

जांच और कार्रवाई

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश्वरी चन्द्राकर ने कहा कि शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जो अंधविश्वास फैलाने की कोशिश है।

स्कूल की प्रतिक्रिया

शिक्षकों ने टोटके की काट के लिए बैगा को बुलाया और पूजा करवाई। इस घटना से स्कूल में दहशत का माहौल है। अभिभावकों ने प्रशासन से मामले की गहन जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।