लुधियाना– लुधियाना के जगराओं से कुछ दूरी पर गांव झोरड़ा स्थित बाबा ईशर सिंह बाबा कुंदन सिंह पब्लिक स्कूल से सवा लाख रुपए की नकदी और कीमती सामान चोरी किए जाने का मामला सामने आया है।
स्कूल में चोरी का खुलासा उस समय हुआ, जब प्रिंसीपल रोजाना की तरह स्कूल पहुंचे। स्कूल के एडमिन ब्लाक में समान बिखरा पड़ा था। जब उन्होंने कमरे में पड़ा काउंटर चेक किया तो फीस काउंटर से नकदी समेत अन्य समान गायब था। मौके पर पहुंची थाना हठूर की पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर लिया।
थाना हठूर के पुलिस कर्मी गीत-इंदरपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित पलविंदर सिंह निवासी गांव बस्सियां ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया कि वह 11 सालों से बाबा ईशर सिंह बाबा कुंदन सिंह पब्लिक स्कूल गांव झोरड़ा में प्रिंसीपल के पद पर तैनात है। वह रोजाना की तरह स्कूल छुट्टी होने के बाद स्कूल को बंद कर घर चले गए। आज जब वह स्कूल पहुंचे तो एडमिन ब्लॉक के एक कमरे में समान बिखरा पड़ा था।
जिसको देख उनके होश उड़ गए। जब उन्होंने फीस काउंटर को चेक किया तो काउंटर से 1.25 लाख रुपए व कुछ समान गायब था। जिसको लेकर उन्होंने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि देर रात करीब 12 बजे चार अज्ञात युवक स्कूल के अंदर घुसे और उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।