स्थानीय युवाओं को रोजगार की मांग पर प्रदर्शन, पुलिस ने आंदोलनकारियों को लिया हिरासत में

30
Screenshot

The Duniyadari : कोरबा। पश्चिम क्षेत्र में स्थानीय बेरोजगारों को निजी कंपनी में प्राथमिकता से नौकरी दिलाने की मांग को लेकर शनिवार सुबह गैर-राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में विरोध जताने पहुंचे। जैसे ही प्रदर्शन शुरू हुआ, पुलिस ने हालात बिगड़ने से पहले मोर्चा संभालते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर बसों के माध्यम से कुसमुंडा थाने भेज दिया।

हिरासत में लिए गए युवाओं का कहना है कि संबंधित निजी कंपनी ने पहले स्थानीय लोगों को रोजगार देने का भरोसा दिया था, लेकिन बाद में न तो पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई और न ही क्षेत्र के सूचीबद्ध वाहन चालकों को काम पर रखा। इसके उलट, अन्य राज्यों से लगातार ड्राइवर बुलाकर कार्य कराया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के युवाओं में भारी नाराज़गी है।

स्थानीय संगठनों का कहना है कि यदि कंपनी अपना वादा पूरा नहीं करती, तो आंदोलन को आगे और बड़े स्तर पर उठाया जाएगा।