स्वामी चैतन्यानंद पर 17 छात्राओं के यौन शोषण और हॉस्टल में सीक्रेट कैमरों का आरोप

24

The Duniyadari : दिल्ली। वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के निदेशक स्वामी चैतन्यानंद पर 17 छात्राओं के यौन शोषण और हॉस्टल में छिपे सीसीटीवी कैमरों का गंभीर आरोप लगा है। छात्राओं ने दावा किया कि ‘सुरक्षा’ के नाम पर हॉस्टल में कैमरे लगाए गए थे, जिनमें बाथरूम समेत निजी क्षेत्र भी शामिल था। कैमरे सीधे स्वामी के मोबाइल से जुड़े थे।

पीड़ितों का आरोप है कि स्वामी रात में छात्राओं को अपने निजी क्वार्टर में बुलाते थे और विरोध करने पर दबाव डालते थे। कई छात्राओं को जबरन देश-विदेश की यात्राओं पर ले जाने की कोशिश की गई। इसके अलावा, छात्राओं के व्यक्तिगत जीवन पर सवाल पूछे जाते थे और व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजे जाते थे।

छात्राओं के अनुसार, विरोध करने वालों को डिग्री रोकने, अंकों में कटौती और पैसे की मांग जैसी धमकियाँ दी जाती थीं। कुछ छात्राओं ने अपनी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होना पड़ा। एफआईआर में संस्थान की तीन महिला स्टाफ का नाम भी आया है, जिन पर छात्राओं पर दबाव बनाने और सबूत मिटाने का आरोप है।

पुलिस ने स्वामी की 1.5 करोड़ की BMW और वॉल्वो कार जब्त की हैं। आरोप है कि उन्होंने फर्जी किताबें छपवाईं और संस्थान की संपत्ति और फंड का दुरुपयोग कर लग्ज़री खर्च किए।

स्वामी चैतन्यानंद अगस्त से फरार हैं। उनकी आखिरी लोकेशन मुंबई के पास ट्रेस हुई थी। पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी और साइबर निगरानी बढ़ाई है। संस्थान ने आरोपी से सभी संबंध तोड़ दिए हैं।