स्वामी रामभद्राचार्य की रामकथा में अचानक हुआ ब्लास्ट, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप, समय रहते टला बड़ा हादसा

6

The Duniyadari : मेरठ। भामाशाह पार्क में चल रही स्वामी रामभद्राचार्य की रामकथा के दौरान मंगलवार देर रात अचानक हड़कंप मच गया। मंच के पास लगे एसी का कंप्रेसर तेज धमाके के साथ फट गया और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे श्रद्धालु घबरा गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर तत्परता से आग पर काबू पाया और एसी का बिजली कनेक्शन काट दिया। समय रहते आग बुझा दिए जाने से बड़ा हादसा टल गया। बताया गया कि कंप्रेसर मंच के नीचे दाईं ओर लगाया गया था।

आग पर काबू पाने और सुरक्षा जांच के चलते रामकथा को करीब 20 मिनट के लिए रोकना पड़ा। स्थिति सामान्य होने के बाद पुनः कथा का आयोजन शुरू किया गया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की, जिससे हालात नियंत्रण में आ गए।

उल्लेखनीय है कि भामाशाह पार्क में रामकथा का आयोजन 8 सितंबर से हो रहा है, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।