स्वास्थ्य विभाग ने वापस मंगाए खराब सर्जिकल ब्लेड, भेजा जाएगा नया बैच

14

The Duniyadari: रायपुर– स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश तथा सीजीएमएससी के अध्यक्ष दीपक म्हस्के की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने आम जन के हित में शिकायत मिलते ही आवश्यक कदम उठाते हुए खराब गुणवत्ता वाले सर्जिकल ब्लेड को मेडिकल कॉलेजों तथा शासकीय अस्पताओं से वापस मंगवाया है। सर्जिकल ब्लेड साइज 22 , बैच नंबर जी 409 के उत्पाद उपयोग के अयोग्य पाए गए, जिसके बाद सीजीएमएससी ने यह कार्रवाई की है।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में वितरित इन सर्जिकल ब्लेड्स में जंग लगे होने की शिकायत विभाग को प्राप्त हुई थी। इसे ऑपरेशन थिएटर में इस्तेमाल करने से मरीनों में सेप्टिक होने का खतरा था।

इसके बाद सभी संबंधित संस्थानों को निर्देश जारी कर इस उत्पाद को उपयोग से हटाने एवं वापस करने को कहा गया है। सीजीएमएससी ने जानकारी दी है कि संबंधित फर्म पुराने बैच के सर्जिकल ब्लेड के बदले नए बैच की आपूर्ति सभी अस्पतालों में की जाएगी।