हकवा जंगल में फिर मुठभेड़—सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी

7

The Duniyadari : बीजापुर। भैरमगढ़ क्षेत्र के हकवा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर भिड़ंत की खबर सामने आई है। इलाके में सुबह से ही गोलीबारी की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं और दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।

पुलिस के अनुसार, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम क्षेत्र में सर्चिंग के लिए निकली थी, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है।

साथ ही, टीम द्वारा व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है।