हाथियों के हमले से हड़कंप: बलरामपुर में एक की मौत, एक ने भागकर बचाई जान

18

The Duniyadari : बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को मदनपुर गांव के पास चटनियां जंगल में दो जंगली हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।

जानकारी के अनुसार, कुछ ग्रामीण रोज की तरह मवेशी चराने जंगल की ओर गए थे। तभी अचानक झाड़ियों से निकलकर हाथियों ने दो ग्रामीणों को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। एक ग्रामीण गंभीर रूप से कुचले जाने से मौके पर ही जान गंवा बैठा। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से दो हाथियों का जोड़ा मदनपुर और आसपास के गांवों में घूम रहा है। ये हाथी किसानों की धान की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और हाथियों को आबादी से दूर करने की मांग की है।

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विभाग ने लोगों से जंगल के नजदीक न जाने की अपील की है।