हिंसा मामले में दबिश जारी डॉ. नफीस, बेटा फरमान समेत कई आरोपी सलाखों के पीछे

14

The Duniyadari :बरेली। 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ताजा जानकारी के अनुसार मौलाना तौकीर के करीबी माने जाने वाले डॉ. नफीस और उसके बेटे फरमान सहित आठ आरोपियों को जेल भेजा गया है। इस तरह अब तक कुल 81 लोग गिरफ्तार होकर जेल पहुंच चुके हैं।

इसी बीच सीबीगंज थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो और आरोपियों – इदरीश और इकबाल – को दबोच लिया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक इदरीश पर 20 और इकबाल पर 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी अनुराग आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हिंसा फैलाने वालों की पहचान ड्रोन फुटेज, सीसीटीवी और वीडियो क्लिप्स के जरिए की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि निर्दोष लोगों को किसी तरह की प्रताड़ना नहीं होगी, लेकिन असली दोषियों को हर हाल में जेल भेजा जाएगा।

जांच में यह भी सामने आया है कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए भीड़ जुटाने और उपद्रव की योजना पहले से बनाई गई थी। इस्लामिया ग्राउंड में कार्यक्रम की अनुमति न होने के बावजूद नमाज के बाद लोगों को इकट्ठा किया गया, जिससे हालात बिगड़ गए।