The Duniyadari: कानपुर- नई दिल्ली से कानपुर आ रही कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयरकार में होली के दिन पैंट्रीकार स्टाफ, सफाई कर्मियों ने जमकर हुड़दंग किया। हालत यह थी कि गाजियाबाद से ट्रेन के चलते ही कर्मचारियों ने हुड़दंग के साथ जमकर गुलाल और रंग उड़ाया।
इसका वीडियो वायरल हुआ तो ऐक्शन हो गया। आरपीएफ ने ट्रीकार वेंडर और सफाई स्टाफ के खिलाफ रेल संपत्ति नुकसान करने और सीटें खराब करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने टीएस रूपेश सहित दो को बुक ऑफ किया।
आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह ने आठ आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हुड़दंग और सीटें खराब करने के आरोप में नीतीश मोदनवार, फतेकृष्ण, आयुष भारती, साजिद अहमद,सरवन, ओमकार संदीप औऱ धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
वीडियो में पैंट्रीकार मैनेजर अर्पित यादव दिख रहा है पर इसका नाम न तो गिरफ्तारी में है और न ही एफआईआर में। उधर, वायरल वीडियो के आधार पर रेलवे अफसरो ने तत्काल दोषियों को बुक आफ करके जांच करेंगे।
यह पहली घटना होगी, जबकि वीवीआईपी ट्रेन में इस तरह का हुड़दंग और रंग खेला गया है जबकि रेलवे ने होली के पहले अलर्ट किया था कि कोई रंग और कीचड़ न फेंके। रेलवे स्टाफ की मौजूदगी में वेंडरो और सफाई कर्मियों ने हुड़दंग किया। घटना 14 मार्च की है। वीडियो शनिवार को देर रात वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होते ही विभाग ऐक्शन में आ गया। इसके बाद मामले में कार्रवाई की गई।