1 करोड़ 69 लाख की रेत ठगी, मरवाही पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार

32

The Duniyadari : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में रेत ठेके का झांसा, पेट्रोल पंप संचालक से 1 करोड़ 69 लाख रुपये की ठगी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कारोबार से जुड़ी ठगी का नया मामला सामने आया है। रेत का ठेका दिलाने के नाम पर पेट्रोल पंप मालिक अमित गुप्ता से आरोपियों ने 1 करोड़ 69 लाख रुपये ठग लिए।

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने पहले भरोसा जीतने के लिए कुछ रकम उधार चुकाई और फिर छह महीने तक लगातार पैसे लेते रहे। फर्जी वर्क ऑर्डर और जाली दस्तावेज तैयार कर आरोपियों ने ठगी को अंजाम दिया।

मरवाही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 318(4), 336(4), 338, 340(2) और 61(2)(a) के तहत केस दर्ज किया है।

पीड़ित ने बताया कि उन्हें न तो रेत का कोई ऑर्डर मिला और न ही इससे जुड़े कोई काम हुए। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे झांसे में न आएँ और सतर्क रहें।