न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठें चरण की वोटिंग प्रक्रिया जारी है। इसी बीच बीजेपी गठबंधन की प्रत्याशी केतकी सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बांसडीह विधानसभा से चुनाव लड़ रहीं केतकी सिंह कुछ लोगों पर भड़कते हुए कह रही हैं कि 10 जूते मारूंगी 1 गिनूंगी, यहीं कब्र खोद दूंगी तुम लोगों की।
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक हैंडल से इस तरह के कई वीडियो शेयर किए गए हैं। जिसके साथ पुलिस से इस मामले को संज्ञान में लेने की अपील करते हुए कहा गया है कि बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दे रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी के नेता व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी केतकी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दे रही हैं। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेते हुए भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की कृपा करे @ECISVEEP @ceoup @balliapolice @dmballia pic.twitter.com/rahDxOyDLZ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 3, 2022
इन वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि केतकी सिंह पहले कुछ लोगों से भिड़तीं हुई नजर आ रही हैं। इसमें पुलिस वाले भी बीच बचाव कर रहे हैं लेकिन स्थिति नियंत्रित नहीं हो पा रही है। जब केतकी सिंह को कुछ लोग शांति बनाने की बात कहते हैं तो वह भड़कते हुए कहती हैं कि इतने टुकड़े करूंगी… 10 जूते मारुंगी, 1 गिनूंगी। आगे वह चिल्लाते हुए यह भी कह रही है कि क्या सोचा है… आगे पीछे कोई है नहीं? तुम लोग की यहीं पर कब्र गाड़ दूंगी।
संजय निषाद का भी एक वीडियो वायरल : यूपी चुनाव के दौरान कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। इसी बीच निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। गोरखपुर में वोट डालने पहुंचे संजय निषाद बूथ पर किसी को हड़काते हुए कह रहे हैं कि नौकरी करनी है या नहीं? इसके साथ वह कह रहे हैं कि साइकिल वालों तमीज से बात किया करो।