The Duniyadari::राजस्थान के उदयपुर जिले से कुत्तों के हमले की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. इसमें तीन आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. इस दौरान बच्चे की मां ने जैसे-तैसे उसकी जान बचाई.
उदयपुर शहर की गौतम विहार कॉलोनी में 5 वर्षीय मासूम बच्चा स्कूटर पर घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान तीन कुत्ते आए और उसके ऊपर झपट पड़े. कुत्तों के अचानक हमले की वजह मासूम नीचे गिर गया और कुत्तों ने उसे नोचना शुरू कर दिया. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां बाहर आई और कुत्तों से उसे छुड़ाया. इस पूरी घटना में गनीमत यह रही कि मासूम की मां तुरंत घर के बाहर आई गई और उसे बचा लिया. अगर वह समय पर नहीं आती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बच्चा अपने स्कूटर पर खेलता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच उस पर तीन कुत्तों ने एक साथ हमला कर दिया. बच्चा जान बचाकर भागने के क्रम में वह सड़क पर ही गिर गया, जिसके बाद कुत्तों ने उसे नोचना शुरु कर दिया. हालांकि, इस बीच बच्चे की मां ने चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी जान बचाई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आपको बता दे कि इससे पहले उदयपुर शहर के फतहपुरा क्षेत्र में एक 8 साल बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला किया था. जिससे उसे गंभीर चोटें आई थीं. इस घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया था.