17 दिन बाद से चमकेगा इन राशि वालों की किस्‍मत का सितारा, मंगल देंगे बंपर पैसा!

0
358

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार मंगल ग्रह का गोचर लोगों के साहस-पराक्रम, भूमि-संपत्ति, भाई के साथ रिश्‍तों, क्रोध आदि पर असर डालता है. इसके अलावा विवाह के लिए मंगल की स्थिति सही होनी बहुत जरूरी है, वरना जातक के विवाह में समस्‍याएं होती हैं. मंगल इस समय मिथुन राशि में हैं और 10 मई को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और 1 जुलाई 2023 तक कर्क राशि में रहेंगे. मंगल का कर्क राशि में प्रवेश बहुत महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है क्‍योंकि यह कुछ राशि वालों के लिए बेहद मंगलकारी साबित होगी. आइए जानते हैं कि कर्क में मंगल का गोचर किन राशि वालों के लिए शुभ फल देगा.

मंगल गोचर का राशियों पर शुभ असर

का गोचर मेष राशि वालों को बहुत शुभ फल देगा. इन जातकों के जीवन में चल रही वैवाहिक समस्‍याएं खत्‍म हो जाएंगी. आय में तगड़ी बढ़ोतरी होगी. नया वाहन खरीद सकते हैं. करियर के लिए समय बहुत अच्‍छा है. लेकिन इस दौरान अपने माता-पिता और बड़े भाई की सेहत का विशेष ख्‍याल रखें.

कन्या राशि: कन्‍या राशि वालों को मंगल का गोचर तमाम इच्‍छाओं को पूरा करने वाला साबित हो सकता है. आपकी आर्थिक समस्‍याएं दूर होंगी. खर्चे कम होंगे. बचत करने में कामयाब रहेंगे. नौकरी-व्‍यापार दोनों के लिए समय अच्‍छा है. अपनों के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे. विरोधियों को मात देंगे. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी.

कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों को मंगल गोचर करियर में लाभ देगा. आपके काम की तारीफ होगी. आपको तरक्‍की मिल सकती है. पैसा मिल सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, इससे आपको बड़ी राहत मिलेगी. पारिवारिक जीवन सामान्‍य रहेगा. शत्रुओं की साजिश विफल रहेंगी. यदि बुरी संगत और आदतों से बचकर रहें तो यह समय बहुत लाभ देगा.