29 की उम्र में रिकॉर्ड : महाआर्यमन सिंधिया एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष

61

The Duniyadari :

मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ को नया अध्यक्ष मिल गया है ज्योतिरादित्य और माधवराव सिंधिया के बाद अब नई पीढ़ी की एंट्री

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) की कमान अब एक नए चेहरे को सौंप दी गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया सर्वसम्मति से एमपीसीए के अध्यक्ष चुने गए हैं। किसी ने उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया, इसलिए उन्हें निर्विरोध इस जिम्मेदारी के लिए चुन लिया गया।

29 वर्षीय महाआर्यमन सिंधिया इस पद तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए हैं। इससे पहले यह रिकार्ड उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम दर्ज था, जो 35 वर्ष की आयु में इस पद पर आसीन हुए थे। वहीं, दादा माधवराव सिंधिया 37 वर्ष की उम्र में एमपीसीए के अध्यक्ष बने थे।

इस तरह महाआर्यमन सिंधिया ने न सिर्फ पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाया है, बल्कि सबसे युवा अध्यक्ष बनकर एक नया इतिहास भी रच दिया है। क्रिकेट संघ में उनके नेतृत्व को लेकर खेल जगत की निगाहें टिकी हुई हैं।