IPS मयंक श्रीवास्तव सहित 3 अफसर आईजी बने, 9 DIG और 8 IPS को सेलेक्शन ग्रेड, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश..

0
129
IPS मयंक श्रीवास्तव
IPS मयंक श्रीवास्तव

रायपुर। IPS मयंक श्रीवास्तव सहित 2006 बैच के तीन IPS अब आईजी प्रमोट हो गये हैं। राज्य सरकार ने तीन आईजी समेत, 9 डीआईजी का प्रमोशन आदेश जारी कर दिया है। जिन तीन IPS को आईजी प्रमोट किया गया है। उसमें जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव शामिल हैं। IPS दास एसआईबी और ध्रुव सीएएफ में पोस्टेड है।