Korba : भाजपा पार्षद पुत्र के ठिकाने पर दबिश..पुलिस ने दिया कड़ा संदेश.. मचा हड़कंप…

0
151

कोरबा। भाजपा पार्षद पुत्र के रेत ठिकाने पर पुलिस ने दबिश देते हुए कार्रवाई कर बड़ा और कड़ा संदेशअवैध कारोबारियों को दिया है। पुलिस की बदले तेवर से  अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि नवपदस्थ सख्त एसपी सिद्धार्थ तिवारी के प्रभार लेते ही बेसिक पुलिसिंग में धार आ गई है। अवैध कारोबारियों पर चल रहे ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद खलबली मची है। सख्त कप्तान सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अवैध रेत के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में एएसपी अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आज प्रभारी दर्री द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों  के द्वारा रेत माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए प्रगति नगर तीन नंबर गेट के पास अवैध तरीके से रेत रखकर परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

चौकी प्रभारी रजगामार एवं उनके कर्मचारियों के द्वारा अवैध रेत पर कार्यवाही करते हुए ग्राम बुंदेली में अवैध तरीके से रेत रखकर परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए माईनिंग विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी कुसमुण्डा व चौकी प्रभारी सर्वमंगला द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों एवं माईनिंग विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है अवैध रुप से रेत रखने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ की सूचना तस्दीक पर पट्टा लाईन सर्वमंगला एवं सर्वमंगलानगर के कादिर खान के बाड़ी के पास रवाना हुए जो 02 अलग अलग जगहों पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में लगभग 185 ट्रेक्टर रेत मिला जिसका कीमत लगभग 5,55,000 रुपये को समक्ष गवाहन के पंचनामा तैयार कर मौके पर ही माईनिंग विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया।