मंत्रियों से भिड़ने वाली 2 महिला अफसरों समेत 4 का प्रमोशन, SP से DIG बनीं संगीता कालिया और सुलोचना

0
191

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने गुरुवार को 2010 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों को एसपी रैंक से डीआईजी के पद पर प्रमोट करने के आदेश जारी किए हैं। एसपी रैंक से डीआइजी के रैंक पर प्रमोट किए गए आईपीएस अधिकारियों में संगीता कालिया, सुलोचना गजराज, राजेश दुग्गल तथा सुरिंदर पाल सिंह शामिल हैं। आईपीएस सुरिंदर पाल सिंह गृह मंत्री अनिल विज के प्रिय अधिकारियों में हैं। राजेश दुग्गल सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल के पति हैं, जबकि संगीता कालिया हरियाणा के एचसीएस अधिकारी विवेक कालिया की पत्नी हैं। प्रदेश सरकार ने जिन दो महिला आईपीएस अधिकारियों संगीता कालिया और सुलोचना गजराज को प्रमोशन दी है, उनकी छवि तेज तर्रार अधिकारियों की है तथा दोनों अपने-अपने कार्यकाल में एसपी के पद पर रहते हुए राज्य सरकार के मंत्रियों से भिड़ गई थी।

प्रमोशन पाने वाली आईपीएस अधिकारी सुलोचना गजराज 2020 में हरियाणा के राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव से भिड़ गई थी। ओमप्रकाश यादव ने तत्कालीन एसपी सुलोचना पर भ्रष्ट और नालायक होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद सुलोचना ने मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। जब मामला हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज तक पहुंचा तो उन्होंने पूरे मामले को रफा-दफा करने के लिए स्टेट क्राइम ब्रांच से इसकी जांच कराई।

अनिल विज से भिड़ गईं थीं संगीता कालिया

इसी तरह, आईपीएस संगीता कालिया एसपी के पद पर रहते हुए सख्त छवि वाले गृहमंत्री अनिल विज से भिड़ गईं थी। दरअसल उस समय संगीता फतेहाबाद एसपी के रूप में कार्यरत थी। तब विज से उनकी बहस हो गई थी। अनिल विज वहां कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे। इस बैठक में एक शिकायत की सुनवाई के दौरान विज ने संगीता कालिया को गेटआउट कह दिया था, लेकिन एसपी कालिया बैठक से बाहर नहीं गई। बाद में उनका ट्रांसफर कर दिया गया था।