The Duniyadari: वॉट्सऐप 5 मई से कई स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा. वॉट्सऐप हर साल ऐसे फोन की लिस्ट निकालता है जो काफी पुराने होते हैं और जिनमें कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट देना बंद कर दिया होता है. वॉट्सऐप केवल iOS 15.1 वर्जन वाले या इससे ऊपर के वर्जन में काम करेगा. इसका मतलब है कि जिन लोगों के पास iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus है. उनके फोन में वॉट्सऐप नहीं चलेगा. उन लोगों के नया डिवाइस लेने के बारे में सोचन पड़ सकता है.
WhatsApp यूजर्स की सुविधा के लिए और उनकी प्राइवेसी को मजबूत करने पर काम करता रहता है. जिसकी वजह से वो हर साल ऐसे पुराने डिवाइसेज की लिस्ट निकालता है जो सेफ नहीं है. जिनमें अपडेटेड फीचर्स नहीं काम कर सकते हैं. कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट देना बंद कर दिया हो. जिन आईफोन मॉडल में एपल सिक्योरिटी अपडेट नहीं दे रहा है उनमें डेटा चोरी या वायरस का खतरा बढ़ जाता है. इसमें वॉट्सऐप बिजनेस ऐप भी शामिल हैं.
इन आईफोन मॉडल में चलता रहेगा वॉट्सऐप
वॉट्सऐप अपना सपोर्ट सब पुराने मॉडल्स ने नहीं हटा रही है. अब भी iPhone 8 और iPhone X को WhatsApp का सपोर्ट मिलता रहेगा. पर एक बात जिस पर ध्यान देना होगा कि इन मॉडल्स को भी कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं दे रही है. इस हिसाब से संभावना है कि आन वाले सालों में इन डिवाइस में भी WhatsApp सपोर्ट मिलना बंद हो सकता है.
बचने के लिए उठाएं ये कदम
अगर आप डेली वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो कोशिश करें कि आप ऐसा स्मार्टफोन खरीदें जिसमें नया सॉफ्टवेयर काम करता हो. अगर आप सेकंड हैंड आईफोन खरीद रहे हैं तो भी सॉफ्टवेयर पर ध्यान देना जरूरी है. नए सॉफ्टवेयर अपडेट वाले फोन लेने से ये फायदा होगा कि उसमें WhatsApp के लेटेस्ट फीचर- चैट लॉक, डिसअपियरिंग मैसेज फीचर और प्राइवेसी सेटिंग्स का फायदा भी मिलेगा.