535 करोड़ रुपये कैश लेकर जा रहा ट्रक हुआ खराब, आसपास जुटने लगी भीड़ और फिर..

0
527

न्यूज डेस्क तमिलनाडु के चेन्नई में 535 करोड़ रुपये की नकदी लेकर जा रहा ट्रक रास्ते में खराब हो गया. इस मामले की सूचना क्रोमपेट पुलिस को बुधवार को मिली तो तुरंत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के पास जो कॉल आई, उसमें दावा किया गया कि 535 करोड़ रुपये नकद लेकर जा रहा एक वाहन विल्लुपुरम की ओर रास्ते में खराब हुआ है. इसके लिए पुलिस सुरक्षा की जरूरत है.

मामले की सूचना मिलने के बाद क्रोमपेट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि मौके पर एक ट्रक खड़ा है. इस दौरान पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की और वाहन में मौके पर मौजूद लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली. ट्रकों के आसपास पुलिस पहुंची तो लोग भी अपना-अपना अनुमान लगाने लगे. सड़क पर लोगों की भीड़ जुटने लगी.

मौके पर तांबरम के सहायक आयुक्त श्रीनिवासन भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. उन्हें बताया गया कि दो ट्रक चेन्नई से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कैश लेकर जा रहे थे. इस बीच रास्ते में एक ट्रक का एक इंजन खराब हो गया. इस बारे में आसपास काफी भीड़ जमा होने लगी.

इस दौरान रोड पर यातायात बेहद धीमी गति से चलता रहा. बताया जा रहा है कि ट्रक से धुआं निकलने लगा था, जिसके बाद जांच की गई तो पता चला कि इंजन में खराबी आ गई.

जुटने लगी भीड़ तो पुलिस ने तुरंत किया ये काम

दोनों ट्रकों के आसपास काफी भीड़ की मौजूदगी देख पुलिस तुरंत दोनों ट्रकों को नजदीक के एक परिसर में ले गई. इस दौरान ट्रक के इंजन की मरम्मत करने के लिए मैकेनिक को बुलाया गया, लेकिन ट्रक को ठीक नहीं किया जा सका. अंत में दोनों ट्रकों को दूसरे वाहन की मदद से वापस खींचकर आरबीआई के पास भेजने का निर्णय लिया गया.