न्यूज डेस्क। शेयर मार्केट में आज हाहाकार मच गया है. सेंसेक्स-निफ्टी में मुनाफावसूली की वजह से भारी गिरावट देखने को मिली है. सुबह अच्छी बढ़त के साथ खुले बाजार दोपहर होते-होते धड़ाम हो गए. आज सेंसेक्स में दिन के कारोबार के दौरान 1600 अंकों की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स भी 500 अंकों तक फिसल गया.
बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 930.88 अंक यानी 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 70,506.31 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 302.95 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 21,150.15 के लेवल पर क्लोज हुआ. बाजार में आज की गिरावट के बीच में निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप
3,59,11,728.30 करोड़ रुपये था. वहीं, आज बाजार बंद होने के बाद में यह मार्केट कैप 3,49,79,477.94 करोड़ पर आ गया. इस हिसाब से आज के कारोबार के दौरान बीएसई का मार्केट कैप 9,32,250.36 करोड़ हो गया है.
क्यों आ रही बाजार में गिरावट?
देश में कोरोना के नए वेरिएंट के डर से शेयर मार्केट क्रैश हो गया है. कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से देश में एक बार फिर से कोविड के मामले बढ़ने लगे है. कोरोना के मामले बढ़ने से सभी में डर दिख रहा है. फिलहाल अब देशभर में कुल केस बढ़कर 694 हो गए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री ने भी इस बारे में जानकारी दी है कि कोरोना के नए वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यह भी बाजार में गिरावट का कारण माना जा रहा है. इसके अलावा एफआईआई ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर की बिकवाली की है, जिसकी वजह से बाजार में गिरावट आई है.
29 कंपनियों के शेयर्स फिसले
आज के कारोबार के बाद में सेंसेक्स के 30 में से 29 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ क्लोज हुए हैं. आज सिर्फ HDFC Bank का स्टॉक हरे निशान में क्लोज हुआ है. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, टीसीएस, ICICI Bank, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा केमिकल, सन फार्मा, आईटीसी, रिलायंस, कोटक बैंक, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, विप्रो, टाइटन, बजाज फिनसर्व, मारुति, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्लू स्टील, एलटी, टेक महिंद्रा, पॉवर ग्रिड और एसबीआई समेत कई कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी रही.