Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़अवैध रूप से रेत भरते खनन माफिया के 7 वाहन जब्त..तस्करों में...

अवैध रूप से रेत भरते खनन माफिया के 7 वाहन जब्त..तस्करों में हड़कंप…

बिलासपुर । प्रदेश में सरकार बदलते ही सीएम साय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने प्रदेश में कुशासन के खिलाफ लड़ाई तेज कर दी है। प्रदेश भर में इन दिनों जिला प्रशासन के शख्त निर्देश पर खनिज विभाग की टीम अवैध खनन माफियाओं के ठिकानों पर दबिश देकर वाहनों को जब्त कर कड़ी कार्रवाई कर रही है। बिलासपुर जिले में भी बड़ी संख्या में खनन माफिया सक्रिय हैं जो खनिजों का अवैध रूप से खनन कर सरकार को लाखों रुपए की क्षित पहुंचाई जा रही है।

इन माफियाओं के खिलाफ कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार अवैध खनिज व रेत घाटों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कोटा अनुविभाग के एसडीएम पीयूष तिवारी द्वारा छापामार कार्रवाई कर सोढ़ा–पहन्दा रेत घाट पर रेत भरते हुए 7 वाहन पकड़े गए। इनमें मौके पर ही 2 जेसीबी,3 हाइवा और 2 ट्रैक्टर शामिल हैं । इससे पूर्व पहन्दा रेत घाट में लगभग 20 ट्रैक्टर अवैध रेत भंडारण तथा 2 ट्रैक्टर को भी जप्त किया जा चुका है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments