Korba : खेत मे जुआ खेलते पटवारी गिरफ्तार..साथ मे पकड़े गए और कई कलाकार…

0
212

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से जुआ खेलने का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां खेत में पुलिस ने छापा मारा और जुआ खेल रहे पटवारी समेत 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार की है। ये मामला बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गजरा इलाके का है। पुलिस ने गिरफ्तार हुए लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

एक्शन ने बांकी पुलिस 

 

दरअसल बांकी थाना में नव पदस्थ थानेदार धर्म नारायण तिवारी के पदस्थ होते ही अवैध कारोबारियों की कुंडली खंगालना शुरू हो गया है। इस कड़ी में पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर गजरा साइड पर स्थित खेत में बड़े स्तर पर छपामार कार्रवाई की। मौके पर जुआ खेल रहा पटवारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस छापेमारी में पुलिस ने पटवारी समेत 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 20,227 रुपए नगद, मोबाइल, मोटरसाइकिल और ताश की पत्ती बरामद हुई।

 

जुआरियों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने गिरफ्तार हुए 11 लोगों के खिलाफ 3 जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

इन्हें किया गया गिरफ्तार