हमारे पूर्व छात्र को आपसे प्यार हो गया…’, कॉलेज के लेटर हेड पर छात्रा के लिए लव लेटर, प्रिंसिपल की मुहर भी लगी

0
214

न्यूज डेस्क। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान से बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक कॉलेज के लेटर हेड पर लड़की के लिए लिखा गया प्रेम प्रस्ताव वायरल हो गया. लेटर हेड पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर वाली मुहर भी लगी हुई है. जिस पर लिखा है कि गुसकरा महाविद्यालय में पढ़ने वाली पांचवें सेमेस्टर की छात्रा के प्रति हमारे कॉलेज के एक पूर्व छात्र के मन में काफी समय से आकर्षण पैदा हुआ है.

लेटर हेड में आगे छात्रा को मेंशन करते हुए लिखा है, ‘संक्षेप में कहें तो हमारे पूर्व छात्र को आपसे प्यार हो गया है. लेकिन आप उन्हें कोई जवाब नहीं दे रही हैं. जिसकी वह से वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहा है. मैं आप से करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि कृपया कुछ ऐसा करें, जिससे हमारे छात्र को भविष्य में कोई परेशानी न हो और वह ठीक से पढ़ाई कर सके.

कॉलेज के लेटर हेड पर लिखा है प्रेम प्रस्ताव

यह घटना पूर्व बर्दवान जिले के गुसकरा महाविद्यालय की है. सूचना पत्र में तारीख 25 दिसंबर की है. पत्र पर प्राचार्य के हस्ताक्षर और मुहर लगी है. लव लेटर वायरल हुआ तो हंगामा मच गया. इस मामले पर गुसकरा महाविद्यालय के प्रिंसिपल सुदीप चट्टोपाध्याय ने बताया कि इस घटना की पुलिस को सूचना दी है. यह साइबर क्राइम है और लड़की और लड़के के माता-पिता को कॉलेज में बुलाया गया.

छात्र और छात्रा ने मानी अपनी गलतियां

आरोपी लड़का कॉलेज का पूर्व छात्र है और उसने अपनी गलती मान ली है. छात्र का कहना है कि उसकी इस हरकत का इतना बड़ा इशू बन जाएगा उसे इस बात का एहसास बिल्कुल भी नहीं था.

छात्रा का कहना है कि WhatsApp के जरिए लड़के ने उसे यह लेटर भेजा था.और मजाक मजाक इस लेटर को उसने अपने स्टेटस में लगा दिया था. लेकिन कुछ ही समय बाद उसे डीलीट भी कर दिया था. लेकिन यह वायरल हो गया. छात्रा ने लिखित रूप से कॉलेज को बताया कि इस घटना से कॉलेज और प्रिंसिपल का कोई लेना देना नहीं है. कॉलेज का लेटर हेड एडिट किया हुआ है.