KORBA : कोयला चोरी करने वाले गिरोह के 5 आरोपित गिरफ्तार

0
12

The Duniyadari:कोरबा- थाना दीपका पुलिस ने दीपका खदान से कोयला चोरी करने वाले गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 टन चोरी किया गया कोयला बरामद किया।

सुरक्षा अधिकारी दीपका परियोजना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। दीपका खदान से चोरी किया गया कोयला रैकी, दर्रा खाँचा, चैनपुर के आसपास डंप किया जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।