The Duniyadari:रायपुर- दिल्ली में आज संगठन चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक होगी. जिला अध्यक्ष के नामों को फाइनल किया जाएगा. तीन नाम का पैनल बनाकर जातिगत समीकरण के आधार पर चयन हुआ है.
50 स्थगित किए गए मंडलों पर चुनाव करने पर चर्चा होगी. 467 मंडलों में चुनाव खत्म हो चुके हैं. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, संगठन चुनाव निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख, पर्यवेक्षक मधुसूदन यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल होंगे.