सड़क हादसे में दो बच्चों समेत तीन की मौत

0
25

The Duniyadari: राजस्थान– चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक मोटरसाइकिल और कार की टक्कर हो जाने से दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई तथा उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि सीताराम मेघवाल (35) मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी गौरा देवी (30), बेटी ऋतिका (चार) और दो साल के बेटे के साथ सरदारशहर से अपने गांव जा रहा था लेकिन आसपालसर के पास कार से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।

पुलिस ने बताया कि घायलों को तत्काल राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सीताराम और उसकी बेटी ऋतिका को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल गौरा देवी और उसके बेटे को चूरू अस्पताल रेफर किया गया। उसने बताया कि बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और गौरा देवी का चूरू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।