BREAKING NEWS: अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला…

107

The Duniyadari: सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. यह घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है. जब पुलिस को सूचना मिली कि आदिवासी इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब का अवैध कारोबार चल रहा है.

ऐसे में पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद कारोबारी ने विरोध करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते लगभग 30-40 आदिवासी महिलाओं का एक झुंड वहां इकट्ठा हो गया और पुलिस पर ईंट-पत्थरों, लाठियों से हमला कर दिया.

हमले में प्रतापगंज थानाध्यक्ष समेत कुल 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमले के दौरान तस्करों ने पुलिस वाहन और दो मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. फिलहाल पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब भी जब्त किया है. हालांकि, हमले के कारण पुलिस को भागना पड़ा.

घटना में घायल पुलिसकर्मियों को प्रतापगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ भी बोलने से बच रही है. वहीं, पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है.

आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब का कारोबार जारी है. पुलिस और प्रशासन इस पर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी करती रहती है. बावजूद शराब कारोबारी चोरी-छिपे शराब बनाने और सप्लाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं.