The Duniyadari: मध्य प्रदेश के रीवा में कार सवार युवकों ने सड़क पर जमकर हुड़दंग मचाया. हुड़दंगी युवक फॉर्च्यूनर कार से जिले के त्योंथर में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. उनका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक फॉर्च्यूनर कार की छत पर बैठकर नोट उड़ाते दिख रहे हैं. वहीं, दूसरे युवक चलती कार की दोनों साइड की विंडो से बाहर निकलकर हुड़दंग मचा रहे हैं.
फॉर्च्यूनर कार के पीछे चल रहे एक कार चालक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है. यह वीडियो 15 फरवरी का रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्योंथर स्थित टमस नदी के राजा पुल का बताया जा रह है. पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है और जांच शुरू कर दी है.
फॉर्च्यूनर कार से मचाया हुड़दंग
सोशल मीडिया पर इन दोनों अलग-अलग तरीके के वीडियो वायरल होने का सिलसिला जारी है. रील बनाकर फेमस होने के प्रयास में युवकों द्वारा अजीबों-गरीब हरकते की जाती हैं, जिससे दूसरों को परेशानी होती है. लेकिन रील बनाने वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसा ही एक वीडियो रीवा जिले के त्योंथर से सामने आया है, जिसमें कुछ युवक फॉर्च्यूनर कार के ऊपर और गेट के बाहर निकल कर चलती कर में हुड़दंगी करते नजर आ रहे हैं. साथ ही युवकों द्वारा रुपए भी उड़ाए जा रहे हैं.
पुलिस कर रही हुड़दंगियों की तलाश
वायरल वीडियो सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित टमस नदी के राजा पुल का बताया जा रहा है. वीडियो में फॉर्च्यूनर कार के पीछे वाले शीशे में शादी समारोह का स्टीकर लगा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें लड़की और लड़का के नाम लिखे हुए हैं.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये युवक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी उन्होंने ये हरकत की. कार का नंबर गुजरात का है. हांलाकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है, जिसके बाद गुजरात रजिस्टर्ड फॉर्च्यूनर कार और उसमें सवार युवकों की तलाश की जा रही है.