सांसद के काफिले की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, 1 की हालत गंभीर

48

The Duniyadari: भानुप्रतापपुर- कांकेर सांसद भोजराज के फॉलो वाहन से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। उनकी फॉलो गाड़ी ने एक बाइक को अपने चपेट में लिया। हादसे में दो की मौत हो गई है। एक गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा पोड़गांव में स्टेट हाइवे क्रमांक 5 में हुआ.

घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ में उपचार जारी है। ग्रामीण बाइक से पोंडगांव आ रहे थे। पुलिस का बयान, हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है।