न खाली पेट रहें और न ही मोबाइल-पर्स लाएं… काशी विश्वनाथ मंदिर की एक और एडवाइजरी

37

The Duniyadari: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के बाद अब बनारस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच महाशिवरात्रि भी आ रही है, और अनुमान है कि महापर्व पर भीड़ बढ़ने की संभावना है.

व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विश्वनाथ धाम न्यास ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ महादेव का ऑनलाइन दर्शन मंदिर न्यास के सोशल मीडिया हैंडल्स, यूट्यूब, टाटा स्काई से करने की श्रद्धालुओं से अपील की गई है.

मंदिर में आने वाले समस्त दर्शनार्थियों/श्रद्धालु से खाली पेट लाइन में नहीं लगने के लिए भी कहा गया है.एडवाइजरी के मुताबिक, नागा संन्यासियों के दर्शन पूजन की वजह से द्वार सं-4 (गोदौलिया द्वार) से सामान्य जन का प्रवेश बाधित रहेगा.

ऐसे में दर्शन के लिए कतार में खड़े लोगों का इंतजार 16 से 18 घंटे या इससे भी अधिक हो सकता है. इसके अलावा 25 से 27 फरवरी तक विशिष्ट अनुरोध एवं प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है.

एडवाइजरी के मुताबिक, 25 से 27 फरवरी तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लॉकर की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. ऐसे में श्रद्धालु मंदिर में प्रतिबंधित सामान जैसे- मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, इलेक्ट्रानिक्स एवं धातु के सामान लेकर न आएं. इसके अलावा किसी प्रकार की स्थिति में भागने का दौड़ने का प्रयास न करें या सामान्य प्रवाह अनुसार ही आगे बढ़े. कोई समस्या होने पर निकटतम पुलिस की मंदिर के प्रशासन से संपर्क करें.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव दर्शन की व्यवस्था

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस भीड़ भाड़ के माहौल में वृद्ध, बीमार और दिव्यांग लोग मंदिर ना आएं.बल्कि लोग लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन करें. इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और टाटा स्काई पर लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई है.