The Duniyadari: रायपुर- राजधानी में दिनदहाड़े दो युवकों के गुटों के बीच हुए झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना मंगलवार दोपहर देवेंद्र नगर ब्रिज के नीचे हुई, जहाँ कुछ ही मिनटों के लिए माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए, गाली-गलौज की और एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए। सड़क पर हुई इस हिंसक झड़प के कारण आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करीब 4 से 5 युवक आपस में भिड़े हुए हैं। उनमें से कुछ जमीन पर गिरे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बाकी उन्हें घसीटते और मारते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा गया कि कुछ युवक गुस्से में एक-दूसरे की गर्दन पकड़कर गला दबाने की कोशिश कर रहे थे।
वायरल वीडियो के जरिए यह भी साफ हुआ कि आसपास मौजूद राहगीरों और वाहन चालकों ने मारपीट रोकने का कोई विशेष प्रयास नहीं किया, बल्कि अधिकतर लोग दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे या फिर मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जिनमें कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।














