मोबाइल शोरूम में लाखों की चोरी: 2 नाबालिग समेत 4 हिरासत में

21

The Duniyadari: रायपुर- सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कटोरा तालाब इलाके में मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले गिरोह का रायपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 87 मोबाइल फोन, ₹20,000 नकद, और 2 एक्टिवा वाहन बरामद किए हैं। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग ₹21.20 लाख आंकी गई है।

ऐसे हुई चोरी
शिकायतकर्ता विशाल विरनानी ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 जुलाई की रात को वह अपनी दुकान “शोभा टेलीकॉम” बंद कर घर गया था। अगली सुबह दुकान का शटर टूटा पाया गया और भीतर से नए-पुराने मोबाइल, नकदी और जरूरी दस्तावेज गायब थे।

आरोपी महाराष्ट्र भाग रहे थे, ट्रेन में पकड़े गए
जांच के दौरान नवीन पिंजानी नामक युवक को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में शेख इमरोज और दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की बात कबूल की। जानकारी मिली कि बाकी तीन आरोपी महाराष्ट्र की ओर भाग रहे हैं, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात टीम के जरिए तीनों को ट्रेन से गिरफ्तार किया और रायपुर लाया गया।

आपराधिक रिकॉर्ड वाला है मुख्य आरोपी
गिरफ्तार शेख इमरोज पूर्व में नकबजनी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही पुलिस के पास था, जिसके आधार पर उसे ट्रैक किया गया।

पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सिविल लाइन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इस केस में तेजी से काम किया। तकनीकी विश्लेषण, CCTV फुटेज, मुखबिरों और पुराने अपराधियों की निगरानी से पूरे गिरोह की पहचान और गिरफ्तारी संभव हो पाई।

गिरफ्तार आरोपी:
नवीन पिंजानी, उम्र 27, निवासी कटोरा तालाब, रायपुर
शेख इमरोज, उम्र 22, निवासी बैजनाथ पारा, रायपुर
विधि संघर्षरत दो नाबालिग बालक

केस दर्ज
चारों आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में FIR नंबर 337/25, धारा 331(4), 305 BNS के तहत केस दर्ज किया गया है।