सनकी युवक का हमला: खाना बना रही महिलाओं पर किया जानलेवा हमला, भीड़ ने पीट-पीटकर की धुनाई

56

The Duniyadari: रायपुर- राजधानी रायपुर के बुढ़ातालाब गार्डन के सामने सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सनकी युवक ने खाना बना रही महिलाओं पर अचानक हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अचानक आया और महिलाओं के पास रखे सामानों को फेंकने लगा। इस दौरान उसने महिलाओं को धक्का देने की कोशिश भी की।

महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस की 112 डायल टीम ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और घायल युवक को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल (अंबेडकर अस्पताल) में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को संभाल लिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत हो रहा था और पहले भी उसे गार्डन के आसपास अजीब हरकतें करते देखा गया है।

फिलहाल पुलिस ने युवक की पहचान और हमले की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। साथ ही घटना में शामिल चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। महिलाओं को इस घटना में किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन वे काफी डरी हुई हैं।