The Duniyadari: रायपुर- प्राइवेट गार्ड्स की गुंडई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, इसी कड़ी में ताजा मामला सामने आया है, डुमरतराई सब्जी मंडी में एक युवक को जबरन पीटा गया, बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक सब्जी खरीदने अपने पिता के साथ डुमरतराई सब्जी मंडी पंहुचा था।
दुपहिया वाहन अंदर ले जाने की मामूली बात पर हुए विवाद हुआ और प्राइवेट गार्ड्स उन पर टूट पड़े। पीड़ित 21 वर्षीय असजद खान गोलबाजार का निवासी है.
इस हमले में युवक को गंभीर चोटे आई है,आरोपियों ने दांत से शरीर में काटकर भी घायल किया, बता दें कि बीते दिनों मेकाहारा समेत कई संस्थानों में प्राइवेट गार्ड्स की गुड़ाई सामने आ चुकी है। ताजा मामला माना थाना इलाके का है।