The Duniyadari: दिल्ली के राजा गार्डन इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सोमवार दोपहर एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में चार लोगों का रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आग लगने की सूचना लगते ही मौके पर कई दमकल की गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी.
राजधानी दिल्ली के राजा गार्डन इलाके के एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया. हादसे में झुलसने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है.
वहीं, धुएं के कारण 4 लोग बेहोश हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी देते हुए फायर सर्विस डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजकर 8 मिनट पर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगने की सूचना मिलते थी. जानकारी होते ही मौके पर तुरंत दमकल की 5 गाड़ियों को भेजा गया था. कड़ी मेहनत के बाद फायर टीम ने चार लोगों का रेस्क्यू किया. इसके बाद उन्हें तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
2 लोगों की मौत
हालांकि, इस दौरान दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आपको बता दे कि इससे पहले रक्षाबंधन के दिन पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके के एक अस्पताल से भी आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें एक हाउसकीपिंग स्टाफ की मौत हो गई थी.