The Duniyadari :वैशाली नगर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामनगर स्थित जलाराम केटर्स के पीछे कुछ लोग काट पत्ती नामक ताश के खेल में हार-जीत के दांव पर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के नेतृत्व में वैशाली नगर थाना एवं भिलाई नगर थाना की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल छापेमारी की गई।
पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम एवं पते:
- गोपाल कुमार अग्रवाल, शॉप 12, जोन-2, खुर्सीपार, भिलाई
- प्रदीप लाया, सड़क 18B, स्मृति नगर
- ए.के. जैन, मकान नंबर 222, सड़क नं. 03, शांति नगर, वैशाली नगर
- बुधराम निर्मलकर, पोलसाय पारा, सत्यम बेकरी के पास, दुर्ग
- मनोज सिंह, ढाचा भवन, र्सा मंदिर के पास, जामुल, दुर्ग
- पवन कुमार, ईडब्ल्यूएस-65, वैशाली नगर
- अनुप कुमार धौटे, आई/502, दीनदयाल कॉलोनी, खम्हरिया, स्मृति नगर
- शंक गेडवानी, संतराबाड़ी नाला के पास, मोहन नगर, दुर्ग
- विनोद अग्रवाल, मकान नं. 110, सड़क-3, शांति नगर, वैशाली नगर, दुर्ग
- रोहन अग्रवाल, हाउसिंग बोर्ड, थाना जामुल
- राजेश, केपीएस स्कूल के पास, सुंदर नगर, थाना वैशाली नगर
जप्त सामग्री:
- कुल 10 मोबाइल फोन (विभिन्न कंपनियों के)
- ताश की 52 पत्तियों की गड्डी
- नगद ₹2,18,000/-
आरोपियों के विरुद्ध थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 284/2025 अंतर्गत छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।