अयोध्या राजघराने के प्रमुख विमलेंद्र मोहन मिश्र का निधन, रामजन्मभूमि ट्रस्ट को अपूरणीय क्षति

9

The Duniyadari : अयोध्या राम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्तंभ विमलेंद्र मोहन मिश्र का निधन, योगी ने जताया शोक

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्थायी सदस्य और अयोध्या राजघराने के प्रमुख विमलेंद्र मोहन मिश्र का शनिवार देर रात निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। 71 वर्षीय मिश्र ने रात लगभग 12 बजे अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

उनके निधन की खबर से अयोध्या सहित समूचे रामभक्त समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सीएम योगी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपने संदेश में कहा:

“श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के माननीय सदस्य, राजसदन अयोध्या के मुखिया श्री विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे

विमलेंद्र मोहन मिश्र लंबे समय से राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे और धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 फरवरी 2020 को संसद में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन की घोषणा के बाद उन्हें ट्रस्ट का स्थायी सदस्य नामित किया गया था।

उनके योगदान को लेकर ट्रस्ट के अन्य सदस्यों और संत समाज ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।

श्रद्धांजलि का सिलसिला जारी

देशभर से विभिन्न धार्मिक संस्थाओं, साधु-संतों, राजनैतिक और सामाजिक संगठनों की ओर से दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी जा रही है। अयोध्या में उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।