The Duniyadari: बस्तर संभाग में बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है।
*दंतेवाड़ा जिले के चूड़ी टिकरा गांव में दौरा:*
– दीपक बैज ने ग्रामीणों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।
– ग्रामीणों ने बताया कि अब तक उन्हें समुचित स्वास्थ्य सेवाएं और राहत सामग्री नहीं मिल पाई है।
– दीपक बैज ने मौके पर ही दंतेवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को फोन लगाया और लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई।
*स्वास्थ्य सेवाओं की कमी पर नाराजगी:*
– दीपक बैज ने आरोप लगाया कि बाढ़ प्रभावित लोग भोजन जैसी बुनियादी ज़रूरतों के लिए भी तरस रहे हैं।
– उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रशासन की लापरवाही अस्वीकार्य है, और बाढ़ से प्रभावित हर व्यक्ति तक राहत और स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना सरकार की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है।
– दीपक बैज ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियां लगातार प्रभावित गाँवों में पहुंचें, हर ग्रामीण की जांच और इलाज सुनिश्चित हो और जिनकी हालत गंभीर है उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाकर बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाए .