The Duniyadari: रायपुर पुलिस ने एक फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को बड़ा अफसर बताकर लोगों से वसूली करता था। आरोपी आशीष घोष उर्फ आशीष शर्मा ने होटल कारोबारी से छोटे भाई का मामला रफादफा करने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से EOW का फर्जी आईडी कार्ड और पुलिस की सायरन लगी कार जब्त की है।
वसूली का तरीका
आरोपी आशीष घोष उर्फ आशीष शर्मा खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर लोगों से वसूली करता था। वह पुलिस थाने की सील और फर्जी दस्तावेज दिखाकर लोगों को अपनी जालसाजी का शिकार बनाता था। आरोपी पर 30 लाख रुपये की वसूली का आरोप है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस गैंग में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जो फिलहाल फरार हैं। जल्द ही पुलिस पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर सकती है।
नव्या मलिक केस के बाद सक्रिय हुआ वसूली गैंग
नव्या मलिक की गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स मामले में कई बड़े कारोबारी पुलिस की रडार पर हैं। इसी बीच, खुद को फर्जी अफसर बताकर वसूली करने वाला गैंग भी सक्रिय हो गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष घोष उर्फ आशीष शर्मा को गिरफ्तार किया है ।