भाजपा मुद्दों से भटकाने के लिए राजनीति करती है और बेवजह कांग्रेस पर आरोप लगाती है : डॉ चरणदास महंत

21

The Duniyadari: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पलटवार किया है। महंत ने कहा कि भाजपा बिना सबूत कांग्रेस पर आरोप लगा रही है और यह परंपरा ठीक नहीं है।

*महंत के बयान के मुख्य बिंदु*

– *बिना सबूत आरोप लगाना गलत*: महंत ने कहा कि भाजपा को यह साबित करना होगा कि वास्तव में किस नेता ने अपशब्द कहे।
– *महिलाओं का सम्मान*: महंत ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति और विचारधारा हमेशा महिलाओं का सम्मान करने वाली रही है।
– *भाजपा की राजनीति*: महंत ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा मुद्दों से भटकाने की राजनीति करती है और महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के आरोप लगाती है।
– *कांग्रेस की मजबूती*: महंत ने कहा कि राज्य में कांग्रेस संगठन मजबूत है और कार्यकर्ता जनता के बीच लगातार काम कर रहे हैं।

*राजनीतिक घमासान*

यह बयान छत्तीसगढ़ की राजनीति को और गरमा देगा, क्योंकि भाजपा इस मामले को मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है, जबकि कांग्रेस नेता तथ्यों के बिना आरोप लगाने को जनता को गुमराह करना बता रहे हैं .