300 करोड़ की गड़बड़ी: बीजेपी MLA ने CM साय से की जांच की मांग

34

The Duniyadari: बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने आरडीएसएस योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। विधायक ने कहा कि इस योजना के तहत बिलासपुर संभाग में लगभग 300 करोड़ रुपये की गड़बड़ियों की बात सामने आई है।

*आरोप और मांग*

– *भ्रष्टाचार का आरोप*: विधायक ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने कार्य को समय पर पूरा नहीं किया, लेकिन अधिकारियों ने गैरकानूनी तरीके से तीन अन्य कंपनियों को सबलेट दिया।
– *जांच की मांग*: विधायक ने सचिवस्तरीय जांच टीम गठित कर कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि जांच प्रक्रिया पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण रही है।
– *अनियमितताओं का आरोप*: विधायक ने आरोप लगाया है कि जांच में गंभीर अनियमितताओं के बावजूद बिलासपुर जिले के प्रोजेक्ट कार्यपालन यंत्री को बचाने की कोशिश की गई है।

*आरडीएसएस योजना*

– *उद्देश्य*: राज्य सरकार द्वारा बिजली चोरी रोकने और लाइन लॉस कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत एरियल बंच केबल (एबीसी) लगाने का काम कराया गया था।
– *कार्य आवंटन*: बिलासपुर, मुंगेली और कोरबा जिले का कार्य पुणे की एसटी इलेक्ट्रिकल कंपनी को सौंपा गया था, जिसकी समय सीमा जनवरी 2025 तक तय की गई थी।