फर्जी राजनीतिक पहचान से टोल छूट का लाभ लेने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

24

The Duniyadari: मुंबई में फर्जी विधायक बनकर घूमता रहा व्यक्ति, टोल छूट सहित सरकारी सुविधाओं का कर रहा था दुरुपयोग, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मुंबई। महानगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति ने खुद को विधानसभा सदस्य बताकर सरकारी सुविधाओं का गलत लाभ उठाने का प्रयास किया। आरोपी ने अपनी निजी गाड़ियों पर महाराष्ट्र सरकार और विधायक का लोगो लगाकर भ्रम फैलाया और टोल छूट सहित अन्य सुविधाओं का लाभ लिया। वडाला टीटी थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की पड़ताल में आरोपी की पहचान मानव व्यंकटेश मुन्नास्वामी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत्त कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता बाबूराव गंगाराम सुलम (59) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपनी निजी कारों पर हरे रंग का गोल चिन्ह लगाया था, जिसमें ‘विधानसभा सदस्य’ लिखा था और बीच में भारत सरकार का अशोक स्तंभ अंकित था। इसके साथ ही गाड़ी पर ‘महाराष्ट्र शासन’ की पट्टी भी चस्पा थी, जो केवल सरकारी वाहनों को ही दी जाती है।

शिकायतकर्ता ने स्पष्ट किया कि आरोपी न तो किसी राजनीतिक दल से जुड़ा है, न ही किसी सरकारी पद पर कार्यरत है। इसके बावजूद वह खुद को जनप्रतिनिधि बताकर लोगों और प्रशासन को भ्रमित कर रहा था। पुलिस के अनुसार, यह कृत्य न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि सरकारी प्रतीकों का दुरुपयोग कर सार्वजनिक संसाधनों पर अवैध कब्ज़ा करने की कोशिश भी है।

आरोपी ने इस फर्जी पहचान का उपयोग कर टोल टैक्स से छूट और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ लिया। वडाला टीटी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, शासकीय प्रतीक अधिनियम तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी लोगों से सतर्क रहें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।