बिलासपुर पुलिस ने मवेशी तस्करी में लिप्त आरोपी को ओड़िशा से किया गिरफ्तार

11

The Duniyadari :

बिलासपुर। मवेशी तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के हसदा अभनपुर निवासी गुरुवेंद्र नागरची (29) को ओड़िशा से गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरोह के लिए वाहन उपलब्ध कराता था और पकड़े जाने पर साथियों की मदद भी करता था।

मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। दो दिन पहले पुलिस ने खूंटाघाट के पास 17 मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा था और गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था। उस पूछताछ में पुलिस ने मवेशी तस्करी में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज करने का दावा किया था।

पुलिस ने गुरुवेंद्र नागरची को ओड़िशा के कोमना क्षेत्र, नुआपाड़ा जिले से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मवेशी तस्करी में इस्तेमाल दो ट्रक और एक पिकअप ओड़िशा के अलग-अलग इलाकों से जब्त किए हैं। पुलिस अब बाकी फरार आरोपियों की भी तलाश में है और गिरोह के खिलाफ एंड-टू-एंड कार्रवाई कर रही है।