गोलबाजार में भीषण आग, चार दुकानों का लाखों का सामान राख

16

The Duniyadari : बिलासपुर। शहर के सबसे भीड़भाड़ और पुराने कारोबारी इलाकों में से एक गोलबाजार में देर रात आगजनी की बड़ी घटना सामने आई। एक लॉज से सटी चार दुकानों में अचानक आग लग गई। लपटों ने देखते ही देखते कपड़े, जूते, बैग और मेवे की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सबसे ज्यादा नुकसान कपड़े और जूते की दुकानों को बताया जा रहा है।

कैसे फैली आग

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। गोलबाजार का इलाका बेहद सघन है, जहां दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से पहले एक दुकान में आग लगी और फिर यह तेजी से बगल की दुकानों तक फैल गई। इसी वजह से चार दुकानें लगभग पूरी तरह जल गईं।

दमकल की मशक्कत

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लेकिन तंग गलियों और धुएं के कारण दमकलकर्मियों को दुकान के भीतर घुसने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे बाद रात ढाई बजे आग पर काबू पाया जा सका।

किन दुकानों को नुकसान

परिसर में महामाया बैग और साड़ी हाउस का सबसे ज्यादा सामान जलकर खाक हुआ है। इसके अलावा बालाजी शूज, परी कलेक्शन और मेवा स्टोर का भी बड़ा हिस्सा आग और धुएं से प्रभावित हुआ। आसपास के व्यवसायियों ने अनुमान जताया है कि नुकसान लाखों रुपये से अधिक हो सकता है, हालांकि सही आकलन के बाद ही पुलिस व प्रशासन को जानकारी दी जाएगी।

व्यापारियों में दहशत

गोलबाजार और सदर क्षेत्र शहर का सबसे व्यस्त मार्केट माना जाता है। यहां रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में आगजनी की इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की घनी आबादी और तारों के जाल के कारण कभी भी ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।