140 करोड़ लोगों के पीएम क्यों हैं बेबस? केजरीवाल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

39

The Duniyadari : दिल्ली स्कूलों में बम धमकी पर केजरीवाल ने पीएम मोदी को घेरा

नई दिल्ली। दिल्ली के कई स्कूलों में लगातार बम मिलने के मामले पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि 140 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री आखिर इतने बेबस क्यों हैं और क्या सुरक्षा के मामले में सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि दिल्ली के स्कूलों को बार-बार धमकियां मिल रही हैं। इससे बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल बन रहा है, स्कूलों की छुट्टी हो रही है और एक साल से न तो कोई आरोपी पकड़ा गया और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि राजधानी की सुरक्षा तक चार इंजन वाली भाजपा सरकार संभाल नहीं पा रही है।

शनिवार (20 सितंबर) को दिल्ली के कई स्कूलों—जैसे नजफगढ़ का कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, कुतुब मीनार स्थित सर्वोदय सीनियर सेकंडरी स्कूल और द्वारका का डीपीएस—को बम धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। पुलिस ने तुरंत स्कूल खाली कराए और बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षा उपाय तेज किए। अभी तक किसी स्कूल से संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।

केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से जनता और अभिभावक रोज़ डर में जी रहे हैं और सवाल उठता है कि आखिर ये सब कब समाप्त होगा।