बांकीमोंगरा नगर पालिका अध्यक्षता श्रीमती सोनी विकास झा के उपस्थित में हुआ स्वच्छता सेवा का कार्यक्रम।

22

The Duniyadari : बांकीमोंगरा :- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि पुरा भारत स्वच्छ हो, इसी उद्देश्य से 22 सितंबर को नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत इंदिरानगर में स्थित SLRM सेंटर में पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा के मौजूदगी में स्वच्छता ही सेवा अभियान का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान सफ़ाई कर्मी , पालिका के अधिकारी – कर्मचारी व पार्षद प्रमोद सोना उपस्थित थे।

पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी- बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है ने 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान- बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।

श्रीमती झा ने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। यह केवल सफाई का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभागीदारी का ऐसा उत्सव है जिसमें हर नागरिक, हर संस्था और हर संगठन एक साथ आ रहा है। इस दौरान देशभर में स्वच्छता श्रमदान और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।